बिहार में आज रैलियों का दिन है, बीजेपी के लिये पश्चिमी चंपारण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाला तो वहीं पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली हुई, दोनों जगहों पर दोनों खेमों ने भीड़ के बहाने अपना दम दिखाने की कोशिश की.
लालू यादव का वर्चुअल संबोधन
महागठबंधन की रैली में गठबंधन के सभी 7 दल के नेता शामिल हुए. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने वर्चुअल रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से 2024 चुनाव का शंखनाद हो रहा है. देश में लोकतंत्र और संविधान रहेगा, यह हम सबको तय करना है. जब बिहार करवट लेता है तो पूरा देश करवट लेता है.
बीजेपी पर जमकर बरसे नीतीश
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग आज बड़े बड़े दावे कर रहे हैं. उन्होंने बिहार को मदद का भरोसा दिलाया था. लेकिन मिला कुछ नहीं, केंद्र मदद नहीं करता और उसके नेता बड़े बड़े झूठ बोलते फिरते हैं. पूर्णिया में एयरपोर्ट का वादा ही देख लिजिये. उन्होंने कहा कि मेरी कोई महत्वकांक्षा नहीं है. ना किसी को मुख्यमंत्री- प्रधानमंत्री बनवाना है, हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है 2024 में बीजेपी से देश को मुक्ति दिलाना और हमसब मिलकर ये करेंगे उन्हेंने कांग्रेस से आग्रह किया कि सभी क्षेत्रिये दलों को साथ लाकर बीजेपी को शिकस्त देने की रणनीति बनानी चाहिये.
लालू का बेटा कभी डरता नहीं- तेजस्वी
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी का बेटा भी कभी सांप्रदायिक शक्तियों से समझौता नहीं करेगा हम लोग मिल कर बीजेपी से लड़ना है. आज नीतीश जी हमारे साथ है और हम मिलकर बीजेपी से मुकाबला कर रहे हैं. नीतीश जी सही समय पर हमारे साथ आए गए और आज वह हमलोगों को लीड कर रहे हैं, जब-जब बिहार लड़ता है, दिल्ली हारती है. बीजेपी में कोई लीडर नहीं बल्कि सब गीदड़ हो चुके हैं.
‘बीजेपी की आरक्षण खत्म करने की योजना’
इधर बिहार के पूर्व सीएम और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में सांप्रदायिक माहौल बनाया जा रहा है, प्राइवेटिजेशन के बहाने आरक्षण को खत्म करने की योजना है. बीजेपी वाले सिर्फ जुमले बोलने में माहिर हैं. हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा कहां गया ? मांझी ने कहा कि हम सब नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में बीजेपी पटखनी देंगें.
ये भी पढ़ें: ‘मिशन बिहार’ में अमित शाह, नीतीश कुमार को आते हैं पीएम बनने के सपने