बिहार में 2024 कि बिसात बिछने लगी है. बीजेपी के लिये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मोर्चा संभाले हुए हैं. लगातार बिहार के दौरे कर रहे हैं. एक बार फिर बिहार पहुंचे शाह ने पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया में एक जनसभा को संबोधित किया जहां बिहार की महागठबंधन और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पीएम बनने का सपना देखते हैं- शाह
अमित शाह ने कहा कुछ लोगों को पीएम बनने के सपने आते हैं. और हर तीन वर्ष में वो इधर उधर पलटी मारते रहते हैं. एक बार फिर वो सपना आया तो ऐसे लोगों के साथ जाकर मिल गए जो शुरु से एनडीए के घोर विरोधी रहे हैं. नीतीश हमेशा कांग्रेस और आरजेडी से लड़ते रहे और लोभ के लिये उनकी गोद में बैठ गए.
‘अबकी बार बिहार में भी सरकार’
शाह ने कहा की 2025 में बिहार में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और इसकी शुरुआत 2024 के लोकसभा चुनाव से होगी जब पिछली बार कि 39 की जगह इस बार पूरी 40 सीटें एनडीए की खाते में आएंगी. बिहार की जनता ऐसा सबक सिखाएगी कि दल बदल करने वाले सीख जाएंगे.
‘लालू के बेटे के साथ हुई डील’
अमित शाह के हमले नीतीश कुमार पर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू यादव के बेटे सीएम बनाने की बात कही है, समझौता इसी लिये था. नीतीश को बताना चाहिये राज्य को पूरी तरह जंगल राज में बदलना है.
‘बिहार के विकास में नीतीश रोड़ा’
उन्होंने कहा कि बिहार में नकली शराब से लोगों की मौत हो रही है, नीतीश की आंखें बंद हैं. केंद्र से राज्य के विकास लिये 1500 करोड़ का प्रोजेक्ट भेजा गया है, लेकिन नीतीश जमीन नहीं दे रहें हैं.
ये भी पढ़ें : पूर्णिया में 7 दलों की महारैली, 2024 में मोदी का ‘मात’ देने का आह्वान