Desk. दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउस एवेन्यु कोर्ट से नहीं राहत मिली है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 23 मई तक के लिए बढ़ा दी है। साथ ही कोर्ट ने ईडी से मनीष सिसोदिया को चार्जशीट की ई-कॉपी देने के लिए कहा है। मनीष सिसोदिया को एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी की न्यायिक हिरासत खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।
बता दें कि शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और बाद में ईडी ने भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वो 23 फरवरी से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं, मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर सुनवाई 10 मई तक के लिए टाल दी गई है।
राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए 10 मई को सुनवाई होगी। आबकारी घोटाला मामले में ईडी की ये चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट है। सप्लीमेट्री चार्जशीट दाखिल करते हुए ईडी ने कोर्ट को बताया था कि आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की आरोपी संख्या 29 हैं।