Delhi Liquor Case: दिल्ली की शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने आप नेता मनीष सिसोसिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. ईडी ने सिसोदिया की रिमांड सात दिन बढ़ाने की मांग की थी. लेकिन, कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड बढ़ायी. ईडी ने कोर्ट को बताया कि आलोक श्रीवास्तव ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है. जिसकी जांच होनी बाकी है. इसी आधार पर सी अरविंद से पूछताछ करनी है. बाद में सी अरविंद, संजय गोयल और गोपी कृष्णा आमने-सामने बिठाकर पूछताछ होगी. ईडी ने कोर्ट को बताया कि मामले की शिकायत होते ही मनीष सिसोदिया ने 22 जुलाई को अपना मोबाइल बदल लिया. पूछताछ में मनीष सिसोदिया नहीं बता पाये कि फोन का क्या किया. इलेक्ट्रॉनिक डाटा को लेकर भी उनसे पूछताछ करनी है. दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को ईडी ने 26 फरवरी आबकारी नीति में बदलाव करने के कथित घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था. तिहाड़ जेल में रहने के दौरान ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनीष सिसोदिया को 9 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था.