पुणे : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महागठबंधन की कवायद में जुटे विपक्षी दलों की दूसरे चरण की बैठक अब बेंगलुरु में होगी। इससे पहले तक कहा गया था बैठक का आयोजन शिमला में किया जाएगा, लेकिन अब एनसीपी चीफ शरद पवार ने बैठक की जगह बदलने की एलान किया है। उन्होंने जानकारी दी है कि बेंगलुरु में 13 और 14 जुलाई को बैठक का आयोजन किया जाएगा।
मेरे जाल में फंसी बीजेपी
पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरद पवार ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि ये सत्ता में रहे बिना नहीं रह सकते। राज्य में बीजेपी नेता सत्ता में रहने के लिए बेचैन हैं। उन्होंने अजित पवार के साथ मिलकर बीजेपी की फडणवीस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सुबह अजित पवार के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम ने साफ कर दिया था कि बीजेपी सत्ता में रहने के लिए किसी के भी साथ जा सकती है। मैं यही साबित करना चाहता था और यह साबित हो गया। आप इसे मेरा जाल कह सकते हैं या कुछ और। यह आपको तय करना है।
14-15 जुलाई को बेंगलुरु में होगी बैठक
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीते 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया था कि विपक्षी दलों की बैठक 10 या 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के शिमला में होगी। वही इसी बीच यह बैठक शिमला की जगह जयपुर में आयोजित किए जाने की भी चर्चा होनी शुरू हो गयी लेकिन अब जगह को लेकर चल रहे सस्पेंस को शरद पवार ने खत्म कर दिया है। उन्होंने साफ तौर से कहा कि 14-15 जुलाई को विपक्षी दलों की अगली बैठक शिमला में नहीं बल्कि बेंगलुरु में होगी। अब 14 जुलाई को आयोजित इस बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद गठबंधन के नाम और इसके राष्ट्रीय कन्वेनर के नाम पर सहमति बनेगी।









