रांची : 28 अप्रैल से 8 मई तक मोरहाबादी मैदान में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन होगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर है। इसको लेकर सोमवार से शहर के सभी क्षेत्रों में ट्रेड फेयर का बैनर, पोस्टर लगाया जायेगा।
चैंबर भवन में हुई समीक्षा बैठक
ट्रेड फेयर के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर आज पुनः चैंबर भवन में समीक्षा बैठक की गयी। चर्चाओं के क्रम में यह तय किया गया कि लोगों की सुविधा के लिए टिकट ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी मिलेगा। लोगों को कतार में खडा नहीं रहना पडे, इस हेतु मेला स्थल पर लगाये जानेवाले क्यूआर कोड स्कैन करके लोग टिकट प्राप्त कर सकते हैं। यह भी निर्णय लिया गया कि फेयर में 5000 रुपए से अधिक की खरीददारी पर प्रत्येक ग्राहकों को एक निश्चित उपहार दिया जायेगा।
स्टेकहोल्डर्स की ओर से मिल रहा प्रोत्साहन- चैंबर अध्यक्ष
ट्रेड फेयर में स्टॉल धारकों और स्पांसर्स की बढ़ती संख्या पर संतोष व्यक्त करते हुए चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि चैंबर द्वारा लगाये जा रहे इस ट्रेड फेयर में स्टॉल लगाने के लिए स्टेकहोल्डर्स की ओर से वृहद् स्तर पर प्रोत्साहन मिल रहा है।
सोशल मीडिया का लिया जायेगा सहयोग
शहरवासियों के साथ ही राज्य के सभी जिलों के दर्शकों की आसान पहुंच के लिए चैंबर द्वारा सोशल मीडिया का भी भरपूर सहयोग लिया जायेगा। सह सचिव रोहित पोद्दार और शैलेष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि इस साल यह मेला कई मायनों में खास होगा।
ग्राहकों की सुविधा का रखा जाएगा विशेष ख्याल
मेला स्थल पर ग्राहकों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इससे लोगों के साथ ही कारोबारियों को बडा लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वोकल फॉर लोकल को बढावा देने की कडी में ट्रेड फेयर में भाग लेनेवाली एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप कंपनियों को कई तरह की छूट मिलेगी।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, ट्रेड फेयर कमिटी के चेयरमैन विक्रम चौधरी, गौरव अग्रवाल, सदस्य गौतम शाही, संतोष अग्रवाल, किशन अग्रवाल, राजीव चौधरी के अलावा जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स के पदाधिकारी शामिल थे।