बोकारो. जिले के माराफारी थाना क्षेत्र स्थित मंदिर में भगवान की मूर्ति की तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है। वहीं शांति-व्यवस्था के लिए पुलिस बल मैके पर तैनात है। साथ ही पुलिस-प्रशासन ने ग्रामीणों को आस्वाशन दिया है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के माराफारी थाना अंतर्गत काशियाटांड़ के मंदिर में शिव और हनुमान जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर आंगन और मंदिर के सामने वाले मैदान में फेंक दिया गया है। घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है। सुबह- सुबह स्थानीय युवक जब मार्निग वॉक के लिए निकले, तो उन्होंने देखा की मंदिर की प्रतिमा तोड़कर फेंक दी गयी है।
घटना की सूचना मिलने पर बोकारो सिटी डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी व कई थानों के प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। स्थानीय लोगों ने जब इस संबंध में पुलिस से बात की तो पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है टेक्निकल और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची है और सबूत इकट्ठा करने में लगी है।