रांची के कांके रोड के गोंदा थाना क्षेत्र में नर्सिंग की एक छात्रा अपने छात्रावास के लिए निकलने के बाद से गायब हो गई है। यह छात्रा पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, खड़गपुर की निवासी है और रांची के दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा के पिता, अशोक कुमार शर्मा, ने गोंदा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि इब्राहिम बुम नाम का युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगा ले गया है।
लापता छात्रा 9 जनवरी को नर्सिंग केंद्र से अपने छात्रावास के लिए निकली थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। परिजनों के अनुसार, इब्राहिम बुम अक्सर छात्रा से मिलता था और उसके लिए ऑनलाइन खरीदारी भी करता था। उसने उसे एक नया मोबाइल फोन भी दिया था। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लापता छात्रा की तलाश में जुटी है।
इस घटना ने छात्रा के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी है और सभी संभावित सुरागों की तलाश कर रही है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें छात्रा के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस बीच, छात्रा के परिवार और दोस्तों ने भी उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है और लगातार उसकी तलाश में लगे हुए हैं।