रांची: सीएम आवास में सोमवार से शुरु हो रहे विधानसभा के बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री ने यूपीए विधायकों की बैठक बुलाई. जहां भुरकुंडा में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या और उसके बाद अंबा प्रसाद और उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के सरकार पर निशाना साधने को लेकर वायरल वीडियो का मामला छाया रहा. बैठक से बाहर निकलने पर जहां मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक प्रतिनिधि की हत्या के बाद उनके गुस्सा को वाजिब बताया तो वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि बेहतर जानकारी विधायक ही दे सकती हैं, सूबे मे कानून व्यवस्था का राज है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के बयान का बचाव करते दिखे उन्होंने कहा कि योगेंद्र साव ने गुस्से में आकर ये सब बोल दिया था. कानून कार्रवाई कर रही है और जल्द हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे.
ये भी देखें: