रांची. फेडरेशन चैंबर में होली के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। चैंबर के फिल्म, कला एवं संस्कृति उप समिति और ‘मेरी आवाज मेरी पहचान’ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को चैंबर भवन में संगीतमय होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होनेवाले सभी आगंतुकों का प्रवक्ता ज्योति कुमारी ने अंगवस्त्र और चिप्स-चॉकलेट की माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने प्रदेश के सभी व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को रंगोत्सव पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित कवयित्रीयों ने अपने काव्य से लोगों का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ. अभिषेक रामाधीन, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनिल केडिया, रामगढ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य परेश गट्टानी सहित सैकड़ों व्यवसायी उपस्थित रहे।