चाईबासा में एक बार फिर लाल आतंक ने दहशत फैलाया है. गुरुवार रात नक्सलियों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र स्थित कदमडीहा पंचायत भवन को बम से उड़ा दिया. प्रखंड मुख्यालय से कदमडीहा पंचायत भवन की दूरी लगभग 25 किमी है. ये घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में आता है. भाकपा माओवादियों ने धमकी भरे पर्चे भी छोड़े हैं.
जवानों के एक्शन से बौखलाए उग्रवादी
बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में हाल के दिनों में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं. कुछ दिन पहले टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जला डाला था. वहीं कई बार आईईडी विस्फोट में जवान भी घायल हो चुके हैं. बीहड़ जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ हाल के दिनों में जवानों की ओर लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं. जवानों के इस अभियान से नक्सलियों में बौखलाहट है. इसी वजह से हताशा में आकर लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.