चाईबासा: चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के नाजिर शेखर कुमार पंडित को एसीबी ने 4 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नाजिर को एसीबी अपने साथ जमशेदपुर ले गई. बताया जा रहा है कि वीडियोग्राफर विकास बोस से 24,700 रु. का बिल पास कराने के एवज में आधे रकम की मांग की गई थी. इसमें 4 हजार रु. पर बात फाइनल हुआ था. विकास बोस ने इसकी शिकायत जमशेदपुर सोनारी स्थित निगरानी विभाग से की थी. और आज नाजिर को 4 हजार घूस दिया. तभी घूस लेते निगरानी की टीम ने नाजिर को धर दबोचा.
ये भी पढ़ें: इंदौर टेस्ट: घूमती पिच पर नहीं टिक पा रहे बल्लेबाज, दूसरे दिन ही तीसरी पारी