अयोध्या में राम मंदिर को बनाने का काम तेजी से चल रहा है. राम मंदिर के गर्भगृह और भूतल निर्माण की नयी तस्वीर सामने आयी है. पहली बार दिख रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में सभी स्तंभ खड़े किये जा चुके है. गर्भगृह तक पहुंचने के लिए 32 सीढ़ियां बननी है. इनमें 24 सीढ़ियां बनायी जा चुकी है. राम मंदिर निर्माण का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इन तस्वीरों को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जारी किया है.