Desk. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे हैं। इस कड़ी में आज नीतीश कुमार रांची पहुंचे हैं। उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी भी है। यहां चुनाव को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। इससे पहले कल नीतीश कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी।
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश पुलिस के जवानों द्वारा सलामी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर मौजूद कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए हाथों को हिलाते हुए गर्मजोशी के साथ आगे बढ़ते गये। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी का झंडा और हाथों में गुलदस्ता लेकर मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे।
इससे पहले कल नीतीश कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। इस दौरान नवीन पटनायक ने नीतीश कुमार से मिलने के बाद कहा था, ”हमारी दोस्ती पुरानी है। हमने साथ मिलकर भी काम किया है। आज गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।” हालांकि दोनों नेताओं ने ये नहीं बताया कि किस मुद्दे पर बात हुई है। नवीन पटनायक के बयान के बाद नीतीश कुमार की आम चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश को झटका माना जा रहा है।
सीएम नीतीश कुमार 11 मई को एनसीपी के प्रमुख शरद पवार और उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र में मुलाकात करेंगे। इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री 11 मई को मुंबई दौरे पर जाएंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि वह 11 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे।









