सोमवार सुबह से छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस में गुस्से में है. और बीजेपी पर निशाना साध रही है. कांग्रसे ने छापेमारी को थर्ड लेवल की पॉलिटिक्स करार दिया. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बीजेपी “पर हमला बोला है. बघेल ने एक ट्वीट कर कहा कि “छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है. चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है. तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते”
LIVE: Important Press Conference https://t.co/DHGtG4vuah
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023
इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट कर ईडी की कार्रवाई पर निशाना साधा है. खड़गे ने लिखा है “पिछले 9 सालों में ED ने जो रेड की हैं उसमें 95% विपक्षी नेता हैं, और सबसे ज़्यादा कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ है. रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन के पहले मोदी सरकार द्वारा ED का दुरपयोग कर छत्तीसगढ़ के हमारे कांग्रेस नेताओं पर छापा मारना, भाजपा की कायरता को दर्शाता है, हम इन कायराना धमकियों से डरने वाले नहीं हैं”
क्यों गुस्से में है कांग्रेस ?
छत्तीसगढ़ के कथित कोयला लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने कांग्रेस के कोषाध्यक्ष, विधायक समेत तमाम नेताओं के यहां छापे मारे हैं. ये छापे ऐसे वक्त पर पड़े हैं, जब छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24-26 फरवरी तक कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन होना है. एजेंसी के मुताबिक, ईडी की जांच “एक बड़े घोटाले से संबंधित है जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनीतिक नेताओं और बिचौलियों से जुड़े एक ‘गिरोह’ द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रत्येक टन कोयला ढुलाई पर 25 रुपये की अवैध उगाही की जा रही थी.