बरेली जनपद में आचार संहिता लागू होने की वजह से पूर्ति विभाग ने नए राशन कार्ड बनाने बंद कर दिए हैं।अब तक जितने आवेदन आए हैं, उन्हें भी रोक दिया गया है।इसके अलावा विभाग में आने वाले आवेदकों को भी वापस किया जा रहा है।अब नए राशन कार्ड चुनाव बाद ही बनाए जाएंगे।इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत भी नया कनेक्शन नहीं मिल पाएगा।
राशन कार्ड बनवाने के आवेदन आ रहे हैं
पूर्ति कार्यालय में रोजाना तमाम लोगों के नए राशन कार्ड बनवाने के आवेदन आ रहे हैं,किन्तु सभी के आवेदन लंबित हैं।जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगने की वजह से नए राशन कार्ड नहीं बन पाएंगे,हालांकि पुराने कार्डों में यूनिट जोड़ा जा सकेगा।
जिले में फिलहाल पात्र गृहस्थी के तहत 685430 कार्डों पर 2966964 लाभार्थी और अंत्योदय के 99552 कार्डों पर 303361लाभार्थी हैं।दोनों मिलाकर 784982 कार्डों पर 3270325 लाभार्थी हैं।जिले में उज्ज्वला के 3.90 लाख लाभार्थी हैं।