उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर के निर्देश पर आज निदेशक डीआरडीए, रविश राज सिंह द्वारा समाहरणालय स्थित अपने कार्यकाल कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। आज के जनता दरबार में राशन कार्ड, भूमि सीमांकन, म्युटेशन समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया।
जांच एवं आवश्यक कार्रवाई
सर्वप्रथम गढ़वा प्रखंड के ग्राम डुमरिया निवासी राम नंदन बरई मैं राशन कार्ड डिलीट कर दिए जाने के संबंध में आवेदन दिया मामले में जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। धुरकी प्रखंड के ग्राम गनियारी कला उर्फ फाट पानी निवासी महेंद्र तुरिया ने अपने पिता स्वर्गीय कैलाश तुरिया जो चौकीदार के पद पर कार्यरत थे उनकी मृत्यु के पश्चात अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के संबंध में आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर को निर्देशित किया गया।
पदाधिकारी को निर्देशित किया गया
रमना प्रखंड के ग्राम चनाकला निवासी सुनीता देवी ने अपने राशन कार्ड में परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जोड़ने के संबंध में आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। रमना प्रखंड के ग्राम सियालदह निवासी बीरन महतो ने अपने भूमि की मापी कराने को लेकर आवेदन दिया, मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु अंचल अधिकारी रमना को निर्देशित किया गया। बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को पदाधिकारी के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायतों का समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु को निर्देशित किया गया।