75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर Dr श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में कुलपति Dr तपन कुमार शांडिल्य के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के NCC विंग ने एनसीसी अधिकारी Dr GC बास्के के दिशा निर्देशन में मार्चपास्ट परेड का प्रदर्शन किया । मौके पर अपने उदबोधन में कुलपति dr तपन कुमार शांडिल्य ने वहां उपस्थित विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए आजादी की बाद से देश की समस्त पंचवर्षीय योजनाओ की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि अतीत से लेकर आजतक हमारी अर्थव्यवस्था के केंद्र में गरीबी और निर्धनता रेखा को सामने रखकर विकास के मॉडल तैयार किए जा रहे है।
भीमराव अंबेडकर को स्मरण करते हुए कहा
इस अवसर पर उन्होंने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को स्मरण करते हुए कहा कि वर्तमान में हम उनकी नीतियों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहे है। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि हमें गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर अपने गौरवशाली अतीत को स्मरण कर आने वाली पीढ़ी को उसके विषय में बताना चाहिए ताकि वे उन आदर्शो को आत्मसात कर सकें और विकसित भारत की संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करें।
संदेश देते हुए कहा
वर्तमान पीढ़ी को यह संदेश देते हुए कहा कि हमारे महानायकों महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद आदि की त्याग गाथा युवाओं के आत्मबल को सदैव प्रेरित करने का काम करेगी। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू नई शिक्षा नीति एक अत्यंत सार्थक प्रयास है। इस नीति से युवाओं के लिए विकसित भारत और मुक्त शिक्षा के द्वार खुल गए है। इस विशिष्ट अवसर पर कुलपति dr तपन कुमार शांडिल्य , कुलसचिव dr नमिता सिंह और डीएसडब्ल्यू Dr एसएम अब्बास ने एनएसएस और एनसीसी की विभिन्न प्रतियोगिताओं सफल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया मौके पर डीएसडब्ल्यू Dr एसएम अब्बास, कुलसचिव dr नमिता सिंह समेत विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी और काफी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की मौजूदगी रही। यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी।