रांची। शहीद दिवस के अवसर पर मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग सभागार में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने 2 मिनट का मौन रखा।
मौके पर ग्रामीण विकास विभाग सचिव श्री चंद्रशेखर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर हर वर्ष शहीद दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सभी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारी कृतज्ञता तभी सार्थक होगी, जब हम सभी उनके बताये मार्ग पर चलते हुए समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।
श्री चंद्रशेखर ने कहा कि स्वंतत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले तथा अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को हम सब नमन करते हैं।