पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां मछली व्यापारी अशराफुल अंसारी की हत्या कर दी गई। रविवार शाम से लापता अशराफुल का शव सोमवार सुबह मोहनपुर करणडांगा के पास एक पोखर के किनारे मिला। पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों ने सबसे पहले शव देखा और तुरंत ही थाने को सूचना दी। हिरणपुर थाना प्रभारी कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल से खून के नमूने लिए गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मृतक अशराफुल अंसारी के भाई सरफुल अंसारी ने बताया कि अशराफुल रविवार की शाम घर से निकले थे और उसके बाद से ही लापता थे। अशराफुल और सरफुल दोनों पहले हैदराबाद में एक बेकरी में काम करते थे, लेकिन कुछ साल पहले अशराफुल गांव लौटकर मछली का व्यवसाय करने लगे थे। परिवार वालों ने बताया कि अशराफुल ने अपनी मेहनत और ईमानदारी से मछली व्यापार में अच्छी पहचान बनाई थी।
इस हत्या से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और वे जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन अभियान चला रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।










