पलामू जिले के पाटन क्षेत्र में बुधवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां नशे में धुत पति मनोज भुईयां ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी सरिता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। यह वारदात इतनी भयावह थी कि हत्या के बाद आरोपी शव के पास ही बैठा रहा, जिसे देखकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पाटन थाना को दी, जिसके बाद सहायक अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार, धमेंद्र कुमार सिंह और विष्णु कुजूर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन शुरू की और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, मनोज और सरिता दोनों शराब के आदी थे और अक्सर नशे में झगड़ा करते थे, जो इस बार हत्याकांड में बदल गया।
- बेटे का दर्दनाक खुलासा: शराब में डूबी जिंदगी ने बर्बाद किया परिवार
मृतका सरिता देवी के बड़े बेटे विकास कुमार ने इस घटना पर बड़ा अपडेट देते हुए पुलिस को बताया कि उनके माता-पिता दोनों ही शराब पीते थे। उसने कहा कि घटना वाले दिन वह अपने माता-पिता के साथ काम पर गया था। शाम 5 बजे घर लौटने पर उसने देखा कि पिता मनोज कुछ ज्यादा ही नशे में थे, जबकि मां सरिता ने भी शराब पी रखी थी। हालांकि, उस समय कोई झगड़ा नहीं हुआ था। रात 7 बजे तक सभी ने खाना खाया और घर के बाहर जमा बालू पर बैठकर मोबाइल देखने लगे। विकास ने आगे बताया कि पिता अपनी सारी कमाई शराब में उड़ा देते थे, जिसके चलते उसे 13 साल की उम्र से ही काम करना पड़ा। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, लेकिन दो बहनें और एक भाई का खर्च भी उसे ही उठाना पड़ता है, जिससे उसकी पढ़ाई छूट गई। यह शराब की लत ही थी जो परिवार को इस दुखद अंत तक ले आई।
- पुलिस की जांच: हत्यारा फरार
मृतका की सास उर्मिला कुंवर ने बताया कि वह घटना के समय घर पर नहीं थी। वह अपनी बेटी के घर से 10 दिन बाद बुधवार सुबह 10 बजे लौटी थी। उसने कहा कि मनोज और सरिता दोनों शराब पीते थे और इस वजह से कभी-कभी उनके बीच विवाद होता था, लेकिन घटना वाले दिन कोई बहस नहीं हुई थी। सुबह जब वह सोकर उठी तो देखा कि घर के बाहर बालू पर सरिता की लाश पड़ी थी और मनोज उसके पास बैठा था। ग्रामीणों के मुताबिक, पुलिस की गाड़ी देखते ही मनोज मौके से फरार हो गया। वह तब तक शव के पास बैठा रहा, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही भाग निकला। कुछ ग्रामीणों ने भी भागने की कोशिश की, पर कुछ लोग पुलिस को बुलाने पहुंचे। सभी ने घटना से अनभिज्ञता जताई, लेकिन आशंका है कि गला दबाकर हत्या के बाद शव को छुपाने की कोशिश की गई थी। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार मनोज की तलाश में जुटी है।