Desk. जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन भारतीय किसान यूनियन ने रविवार को गाजीपुर बॉर्डर में पंचायत करने का फैसला किया है। भारतीय किसान यूनियन ने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जंतर मंतर पर चल रहे देश के पदक वीर पहलवानों के समर्थन में विशाल महिला किसान महापंचायत का आयोजन दिल्ली में 28 मई को हो रहा है।
कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े पहलवान अब अपने आंदोलन को धार देने में लग गये हैं। रविवार के दिन जब नई संसद का उद्घाटन होगा, उसी दिन पहलवान संसद के बाहर महिला महापंचायत आयोजित करेंगे। यानी 28 मई को दिल्ली में पहलवानों के समर्थन में बड़े जमावड़े की तैयारी है। इस संबंध में महिला रेसलर्स साक्षी मलिक ने जानकारी दी है।
बीकेयू ने अपने इस प्रदर्शन में संगठन के सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित करते हुए कहा है कि आप गाजीपुर बॉर्डर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। राकेश टिकैत पंचायत में उपस्थित रहेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। आप सभी से निवेदन है संख्या बल के साथ 28 मई को सुबह 10 बजे पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कृपा करें।