पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां जुम्मे की अलविदा की नमाज के बाद कुछ रोजेदारों ने अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ की समर्थन में नारे लगाये। इस दौरान पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी नारे लगाये। रोजेदारों ने योगी सरकार और पुलिस प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि जब कोर्ट ने पुलिस को कस्टडी दिया था तो कैसे अपराधियों ने दोनों की हत्या कर दी। इस हत्या का मास्टरमाइंड कोई और है। अतीक अहमद और अशरफ अमर है। इस हत्याकांड का न्यायिक जांच हो।
बता दें कि अतीक और अशरफ अहमद के हत्याकांड के बाद ये पहला जुमा है। कल 22 अप्रैल को ईद है। वहीं रमजान के आखरी जुमे पर लोगों ने नमाज अदा की। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते दिनों 15 अप्रैल की रात तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिस वक्त अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त पुलिस इन दोनों को मेडिकल चेकअप कराने के लिए काल्विन अस्पताल लायी थी। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लग गया। हालांकि स्थिति सामान्य होने के बाद धारा 144 को हटा लिया गया।