पटना के तीन हॉस्पिटल के नाम सामने आए जिसमें नासरीगंज धुश रोड आर्यन हॉस्पिटल, न्यु फ्रेक्चर हॉस्पिटल नटवार रोड विक्रमगंज रोहतास और एस आई अपॉलो होस्पिटल में लोगों की जान से खिलवाड़ खुलेआम चल रहा है ,दाऊदनगर पटना रोड नीम टाड़ी चटकारा होटल के बगल में स्थित एस आई अपॉलो होस्पिटल की एक चोकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ खुलेआम चल रहा है लोगों की जान से खिलवाड़, यहाँ कोई डॉक्टर नहीं है, कार्य कर रहे कर्मचारी ही ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं, ओपरेशन के लिए घरो मे इस्तेमाल किये जाने वाले औजारो का उपयोग करता है , ये डॉक्टर नहीं कसाई है जो करते है हथौड़ी और पेचकस से हड्डियों का ऑपरेशन ,लोगो ने इसकी शिकायत को चिकित्सा पदाधिकारी किया है और कुछ दस्तावेज भी जमा किये गये, जिसमे साफ रुप से हॉस्पिटल हो रही गड़बड़ी को देखा जा सकता है.
बिना लाइसेंस के चल रहा हॉस्पिटल
यह वो हॅास्पिटल है जिन के पास न तो रिटेल मेडिकल का लाइसेंस है और न ही CARM का लाइसेंस हैं, न इसके पास अथनेटिस का लाइसेंस हैं,न एक्सरे मशीन का ही रजिस्ट्रेशन हैं फिर भी चला रहे होस्पिटल और आप को जान कर हैरानी होगी कि आर्थोपेडिक सर्जन तक नही हैं इसके बावजूद लोगो का ओपरेशन किया जा रहा है,इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि हॉस्पिटल में आर्थोपेडिक सर्जन के बिना ही ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. वहाँ के लोगो के विरोध कर होस्पिटल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की गई है, ओपरेशन के लिए घरो मे इस्तेमाल किये जाने वाले औजारो का उपयोग करता है , ये डॉक्टर नहीं कसाई है जो करते है हथौड़ी और पेचकस से हड्डियों का ऑपरेशन ,कुछ लोगो ने इसकी थाने केस दर्ज किया है कुछ दस्तावेज भी जमा किये गये.
ये भी पढ़ें :- रांची में निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत ने की पूजा, खींचे रथ