Desk. पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्कर विजेता फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की निर्माता-निर्देशक गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्वेस से मुलाकात की है। यह जानकारी पीएम ने ट्विटर पर गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्वेस के साथ तस्वीर शेयर कर दी है।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की सिनेमाई प्रतिभा और सफलता ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है और इसकी खूब तारीफ की है। आज इससे जुड़ी शानदार टीम से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत को गौरवान्वित किया है।’