रांची. असिस्टेंट इंजीनियर से लूट मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा समेत लूटी हुई बाइक को भी जब्त किया है। दोनों गिरफ्तार आरोपी चतरा के रहने वाले हैं। साथ ही उसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अड़की ब्लॉक में सहायक इंजीनियर के पद पर कार्यरत मनीष कुशवाहा ने रातु थाना में आवेदन दिया था कि 22 अप्रैल को अड़की से ठाकुरगांव जा रहे थे। इस दौरान सात बजे शाम को रातु से गुजर रहे थे। इस दौरान रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाशों ने मुझे रोक कर पिस्टल के बल पर 1500 रुपये और सैमसंग के मोबाइल लूट कर भाग गये।
इस मामले रांची एसएसपी किशोर कौशल ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के निर्देशन में टीम गठित की। टीम ने मामले की छानबीन की। इस दौरान पुलिस ने चतरा के श्रवण कुमार और आशीष कुमार को लूट के सामान और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।