पटना : लालू प्रसाद उस वक्त पटना लौट रहे जब बिहार की सियासत गरम है। एक तरफ आनंद मोहन की रिहाई और दूसरी तरफ नीतीश कुमार की विपक्षी एकता। बिहार की सियासत पर पूरे देश की नजर है। देश में विपक्ष को एक करने के लिए सीएम नीतीश कुमार पटना में बड़ा बैठक करने जा रहे हैं। इसमें देश के सभी प्रमुख विपक्ष दल शामिल होंगे।
पटना में बड़ा बैठक करने जा रहे हैं सीएम नीतीश कुमार
दरअसल, सीएम नीतीश जब कोलकाता गए थे तो वहां पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पटना में विपक्षी एकता को लेकर एक बैठक करने की अपील की थी। वहीं लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से भी नीतीश कुमार और तेजस्वी ने मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि जेपी मूवमेंट की शुरुआत भी पटना से ही हुई थी। नीतीश कुमार की यह बैठक आगामी लोकसभी चुनाव 2024 को लेकर काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में लालू प्रसाद भी पटना ही रहेंगे। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि संभवना है कि नीतीश कुमार की इस बैठक में लालू प्रसाद भी नजर आएं।
इस वक्त गरम है बिहार की सियासत
बता दें कि आनंद मोहन की आज अहले सुबह सहरसा जेल से रिहाई हो गई है। उनके रिहाई होने के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है। बिहार में आनंद मोहन को लेकर कोई पार्टी बयान देने से नहीं चूक रही है। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी भी खुलकर नहीं बोल रही है। हालांकि आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बीजेपी दो गुट में बटंती नजर आ रही है। एक गुट इनकी रिहाई पर कुछ बोल नहीं रहे हैं। सिर्फ इतना बीजेपी नेता कह रहे हैं उनके साथ दूसरे अपराधियों को क्यों छोड़ा गया। जबकि दूसरे गुट आनंद मोहन की रिहाई को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है। उनका कहना है कि आनंद मोहन को क्यों छोड़ा गया। हालांकि पार्टी आलाकमान की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
अब जबकि लालू प्रसाद यादव करीब 9 महीने बाद पटना आ रहे हैं तो आनंद मोहन को लेकर भी कयासों का बाजार गर्म हो गया है। कुछ का कहना है कि आनंद मोहन जदयू में शामिल होंगे। वहीं कुछ का कहना ये भी है कि वे राजद में शामिल होंगे। इस बीच बीजेपी भी अपना हित साधने के लिए आनंद मोहन के प्रति सॉफ्ट दिखाई दे रही है। बीजेपी उनको लेकर अपना दरवाजा बंद नहीं किये हैं। जबकि आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद राजद कोटे से विधायक हैं। अब ये देखना होगा कि लालू यादव के आने के बाद ऊंट किस करवट बैठेगा। क्योंकि माना जा रहा है कि वे राजद में भी शामिल हो सकते हैं।
9 माह से लालू प्रसाद पटना आ रहे लालू प्रसाद
बता दें कि पिछले 9 माह से लालू प्रसाद पटना नहीं आए हैं। किडनी ट्रांसप्लांट करवाने वह सिंगापुर गए थे। पिछले साल 5 दिसंबर को सफल ऑपरेशन के बाद दिल्ली लौटे। बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं। राजद सूत्रों की मानें तो दिल्ली में डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही उन्होंने पटना लौटने का फैसला लिया है। इससे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मीसा भारती के आवास पर जाकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर मुलाकात के बाद तस्वीर भी पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि लालू जी से एक ‘कुशलक्षेम-मुलाक़ात’।










