प्रयागराज : अतीक अहमद और अशरफ का पोस्टमार्टम खत्म हो गया है। दोनों के शव को वापस अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि अब उनके शव का एक्सरे करवाया जा रहा है। इसके बाद अतीक अहमद के बहनोई और चचेरे भाई को शव सौंपा जाएगा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दोनों के शव को जल्द ही दफना दिया जाएगा। कब्रिस्तान में दो कब्र खोदे जा चुके हैं। इसी कब्रगाह में अतीक के मां, बाप और बेटे असद को भी दफन किया गया। घटना स्थल से पुलिस ने जिगाना पिस्टल बरामद की है। जिगाना पिस्टल प्रतिबंधित है। इस बीच जो जानकारी मिल रही है ये वो है कि शूटर सनी सिंह का पश्चिम यूपी के गैंगस्टर सुंदर भाटी से इसका संबंध है। हालांकि तीनों हत्यारों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
असद और गुलाम का 15 अप्रैल को ही किया गया अंतिम संस्कार
अतीक अहमद की हत्या ऐसे समय में हुई है जब शनिवार को ही उनके बेटे असद और उसके दोस्त गुलाम का अंतिम संस्कार किया गया है। दोनों को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार (13 अप्रैल) को एनकाउंटर में मार गिराया था। दोनों की उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को तलाश थी।