प्रयागराज : अतीक अहमद और अशरफ का पोस्टमार्टम शुरू हो चुका है। बहनोई और चचेरे भाई को शव सौंपा जाएगा। 5 डॉक्टरों का पैनल अतीक और उसके भाई का पोस्टमार्टम कर रहा है। इसी के साथ प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल में पुलिस की गहमागहमी बढ़ने लगी। वहीं कसारी मसारी कब्रिस्तान ने दो कब्र खोदे जाने की सूचना मिल रही है। इसी कब्रगाह में अतीक के मां बाप और बेटे असद को भी दफन किया गया। घटना स्थल से पुलिस ने जिगाना पिस्टल बरामद की है। जिगाना पिस्टल प्रतिबंधित है। शूटर सनी का किसी बड़े गैंग से तार जुड़े होने की आशंका है।
इसी पिस्टल से सिद्धू मूसेवाला को भी मारा गया था
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्यारों के पास से जो पिस्टल बरामद की है, वो तुर्की में बनती है। भारत में इस पिस्टल पर बैन है। कहा जा रहा है कि इसी पिस्टल से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को भी मारा गया था।
तीनों शातिर अपराधी
पुलिस ने तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पूछताछ हो रही है। अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले हमलावरों की पहचान लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है। तीनों बाइक सवार बदमाश मीडियाकर्मी बनकर आए थे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि तीनों हमलावर अलग-अलग जिलों से आए थे। तीनों 48 घंटे से प्रयागराज में एक होटल में कमरा लेकर रूके थे।
हमलावरों ने नजदीक से सिर में मारी गोली
भारी सुरक्षा घेरे के बीच माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) की रात करीब 10ः36 बजे हत्या कर दी गई। दोनों की हत्या उस वक्त हुई जब पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद प्रयागराज के अस्तपाल लाए थे। मीडियाकर्मी दोनों से सवाल कर रहे थे, तभी तीन हमलावरों ने नजदीक से सिर में गोली मार दी। पूरी वारदात कैमरे में कैद हो चुकी है।
असद और गुलाम का 15 अप्रैल को ही किया गया अंतिम संस्कार
अतीक अहमद की हत्या ऐसे समय में हुई है जब शनिवार को ही उनके बेटे असद और उसके दोस्त गुलाम का अंतिम संस्कार किया गया है। दोनों को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार (13 अप्रैल) को एनकाउंटर में मार गिराया था। दोनों की उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को तलाश थी।