आगामी हज यात्रा को लेकर झारखंड राज्य हज समिति तैयारी में जुटी है. गुरुवार को कडरु स्थित हज हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड राज्य हज समिति के अध्यक्ष विधायक डॉ. इरफान अंसारी, विधायक सह सदस्य डॉ. सरफराज अहमद, और समिति के सदस्य शामिल हुए. बैठक में हज यात्रा 2023 के लिये जाने की इच्छा रखने वालों से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अपील की गई. बता दें की हज-2023 के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है. हज पर जाने वालों के लिये रवानगी से पहले हज हाउस में ट्रेनिंग दी जाएगी. बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि हज हाउस भवन के मेनटेनेंस, निजी एजेंसी या आउटसोर्सिंग से कराया जाएगा, ताकि हज यात्रियों को बिजली, पानी, साफ-सफाई जैसी सुविधाएं मिल सकें.