मेराल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चलाये गयें प्रचार वाहन, दी गई योजनाओं की जानकारी। भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने एवं इन योजनाओं के लाभ संभावित लाभुकों को देते हुए शत-प्रतिशत आच्छादन प्राप्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके निमित्त आज गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों यथा- संगबरिया एवं चेचरिया में योजनाओं का प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से किया गया। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से चल रहे योजनाओं यथा- स्वच्छता अभियान, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, गैस कनेक्शन, गरीबों का आवास, भोजन/पोषण, स्वास्थ्य, पेयजल एवं शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं का प्रचार-प्रसार एवं देश के नागरिकों के लिए माननीय प्रधानमंत्री के भाषण का भी प्रसारण ग्रमीणों के बीच किया गया।
संकल्प यात्रा
इसके अलावे इस संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से फ्लैगशिप स्कीम्स फॉर रूरल अवेयरनेस के अंतर्गत 17 कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित करते हुए प्रचार-प्रसार कराया गया। इसके अंतर्गत मुख्यतः आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना), पीएम गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल (जल जीवन मिशन), SWAMITWA, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम PRANAM एवं नैनो फर्टिलाइजर है।
स्कीम्स फॉर अर्बन अवेयरनेस
इसके अतिरिक्त स्कीम्स फॉर अर्बन अवेयरनेस के अंतर्गत पीएम सम्मान निधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया-स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम ई-बस सेवा, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, RCS-UDAN, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन स्कीम, ट्रांसपोर्टेशन (AMRUT,)अटल मिशन फ़ॉर रिजुवेसन एंड अर्बन, सौभाग्य योजना आदि है।
फॉक्स स्कीम
साथ ही जनजातीय जिलों एवं प्रखंडों के अंतर्गत अतिरिक्त फॉक्स स्कीम पर भी विशेष फोकस किया जाना है इसके अंतर्गत सिकल सेल एनीमिया एलिमिनेशन मिशन, इनरोलमेंट इन एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, स्कॉलरशिप स्कीम, फॉरेस्ट राइट टाइटल्स एवं वन धन विकास केंद्र आदि हैं। इसके अतिरिक्त मेराल प्रखंड के तेनार पंचायत में पूर्व में वाहन द्वारा विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार का कार्य किया गया।