Desk. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सांसद सदस्यता जाने के बाद अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। उन्होंने लोकसभा सचिवालय को सरकारी बंगला की चांबी सौंप दी है। आवास खाली करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं सच बोलने के लिए आगे भी कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं। राहुल गांधी के बंगला खाली करने के बाद वहां से निकलने के वक्त उनकी बहन प्रियंका गांधी भी साथ थीं। इस दौरान राहुल गांधी ने सरकारी अधिकारियों से हाथ मिलाया और उन्हें चाबी सौंपी।
वहीं बंगला खाली करने दौरान राहुल गांधी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, “मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। ” उन्होंने आगे कहा, “हिंदुस्तान के लोगों ने मुझे 19 साल तक यह घर दिया, मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह सच बोलने की कीमत है। मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं।”
बता दें कि राहुल गांधी को मोदी सरनेम वाली टिप्पणी पर मानहानि पर सूरत की अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके दूसरे ही दिन उनकी सांसदी भी चली गई थी। संसद सदस्यता जाने के बाद उन्हें एमपी के तौर पर मिले सरकरी आवास खाली करने को कहा गया था। इसके लिए राहुल गांधी को एक महीने का समय दिया गया था।