पटवारी कार्यालय में रेडः छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तेज-तर्रार प्रोविजनल आईएएस लक्ष्मण तिवारी लगातार एक्शन मूड में हैं. प्रोविजनल आईएएस ने पटवारी कार्यालय में छापेमारी की. रेड के दौरान बेग में भरा आठ लाख रुपये बरामद किये गये. जब, रुपये से भरे बैग के बारे पटवारी और कर्मचारियों से पूछ गया. तो दो लाख रुपये का हिसाब मिल गया. लेकिन, छह लाख रुपये के बारे पूछे जाने पर सभी बगले झांकने लगे. तत्काल पटवारी को निलंबित कर दिया गया. पटवारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं. पटवारी पर जल्द ही एफआईआर दर्ज कराया जायेगा. आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि कई पटवारियों की शिकायत लगातार मिल रही थी. इसी को लेकर सरप्राइज चेकिंग करने पटवारी कार्यालय पहुंचे थे.