रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का सोमवार को ईडी कार्यलय पहुंचे। यहां ED के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। व्यवसायी विशाल चौधरी के दफ्तर में बैठकर सरकारी फाइलें निपटाने के मामले में ईडी ने राजीव अरुण एक्का को समन भेजा था। पहले उन्हें 15 मार्च को ही ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा गया था, लेकिन विधानसभा का बजट सत्र का हवाला देकर उन्हांने कुछ वक्त मांगा था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उन्हें 27 मार्च को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था।
ईडी से समन मिलने के बाद सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे आईएएस राजीव अरुण एक्का रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय के रिजनल ऑफिस पहुंचे। ईडी दफ्तर में प्रवेश करने के दौरान आईएएस राजीव अरुण एक्का ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया। बताया गया है कि ईडी के अधिकारियों ने पहले से ही राजीव अरुण एक्का से पूछताछ के लिए सवालों की बड़ी सूची तैयार कर रखी है।
चर्चा है कि विशाल चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी को कई डिजिटल प्रमाण मिले हैं। इसके कारण आईएएस राजीव अरुण एक्का की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राजीव अरुण एक्का का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो सरकारी काम विशाल चौधरी के घर से निपटा रहे थे। बीजेपी ने इसकी शिकायत ईडी से की थी।