रांची. अडानी एंटरप्राइजेज के लगातार शेयर गिरने के बाद कांग्रेस केंद्र सरकार पर हावी होती जा रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अपने मित्र को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एलआईसी और एसबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं और एलआईसी और एसबीआई में आम जनता का जो पैसा है वो डूब रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर 6 मार्च को कांग्रेस, प्रखंड स्तर पर एलआईसी कार्यालय के सामने धरना देगी।
राजेश ठाकुर ने कहा कि LIC जैसी लाभप्रद संस्थान, जिसमें देश के करोड़ों लोगों का पैसा लगा हुआ था। इसके कारण आम आदमी का लाखों-करोड़ों रुपये जो डूबा, उसका हिसाब कौन देगा।? इसलिए कांग्रेस ने इस मामले को लेकर JPC द्वारा जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा कि हमारे नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले को राज्यसभा में उठाया था। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में जिन सवालों को हमारे नेता ने उठाया था, उन सवालों का जवाब सिर्फ जेपीसी के माध्यम से ही देश के सामने आ सकता है। उन्होंने कहा कि हर्षद मेहता के मामले में व केतन पारेख के मामले में करीब एक साल जेपीसी में चर्चा हुई। इसलिए सोमवार 6 मार्च को हम प्रखंड स्तर पर एलआईसी कार्यालय के सामने धरना देंगे।
वहीं रामगढ़ उपचुनाव में हुई पार्टी की करारी हार पर पार्टी के अंदर फैली असंतोष और इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा कि इसपर चर्चा करने की जरूरत नहीं है। जो लोग बोलते हैं, वह लोग खुद अपने गिरेबान में झांक कर देखें। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि जो लोग यह बोल रहे हैं, वह संजीदा लोग हैं। होली का मूड चल रहा है। सभी लोग विधानसभा में होली खेलकर निकले और किसी ने होलीआना मूड में कुछ कह दिया तो उसको बहुत गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है।
वहीं गैस कांड में फंसे और पार्टी से निलंबित किए गए तीनों विधायकों को हाईकोर्ट के द्वारा राहत मिलने के बाद पार्टी में वापसी पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो फैसला आया है, जिसमें एफआईआर हुआ था, उसे रद्द कर दिया है। उसे जब तक देखूंगा नहीं समझूंगा नहीं तो तक उस पर निर्णय कैसे लूंगा। तीनों विधायकों ने फोन किया था, उनसे कहा है कि उनकी बातों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा।
वहीं बाबूलाल मरांडी के द्वारा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं गिरी कारा विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के ऊपर लगाए गए आरोपों पर पूछे गए सवाल पर कहा कि आज से 4 साल पहले 3 साल पहले क्या कहते थे, अभी तो उनके बोल बच्चन में और भी बदलाव आएंगे।