रांची : जिले के रातू थाना परिसर में रविवार को उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब परिसर में भीषण आग लग गई। इस घटना में थाना परिसर में रखी गई जब्त तीन कार धू- धूकर जलने लगी। देखते ही देखते तीनों कारें जलकर खाक हो गई। हालांकि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
किसी ने पत्तों में लगा दी थी आग
इस बाबत रातू थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि किसी ने गेट के समीप पड़े पत्तों में आग लगा दी थी। आग धीरे- धीरे फैलकर वाहन तक पहुंच गयी और आग लग गयी। आग से तीन दुर्घटनाग्रस्त कारें जलकर खाक हो गयी।
देर से पहुंचा फायर ब्रिगेड का वाहन
सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के वाहन कुछ देर से पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे पहले पुलिसकर्मियों ने भी आग बुझाने के लिए काफी प्रयास किया।