रांची : डोरंडा थाना परिसर में थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने आने वाले पर्व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठक में थाना प्रभारी ने सभी लोगों से पर्व को शांतिपूर्वक और आपसी भाईचारा के साथ मानाने की बात कही। साथ ही सोशल मीडिया में किसी भी तरह के अफवाह से बचने की सलाह दी। वहीं इससे संबंधित कई निर्देश भी दिये।
बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में कभी भी किसी भी तरह की पुलिस प्रशासन की जरूरत पड़ेगी तो आप थाना प्रभारी को डायरेक्ट 24/7 कॉल कर सकते हैं। प्रशासन आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। इसके बाद थाना प्रभारी ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।
मौके पर डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अशरफ अंसारी, मौलाना मनिरुद्दीन, नसीमुल हक, मो. फारुख, वार्ड 49 के पार्षद प्रतिनिधि मो. रिजवान, महावीर मंडल डोरंडा के पप्पू वर्मा, बजरंग प्रसाद, सुरेश प्रसाद, राजू चौरसिया आदि कई लोग मौजूद रहे।