झारखंड की राजधानी रांची जी 20 के रंग में रंग चुकी है, मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला भी मंगलवार से ही जारी है.
G20 की बैठक में शामिल होने के लिए सऊदी अरब से डॉ एमन मोहम्मद अल्हूजिमि, यूके से पी पुरडे और सुनील कुमार, फ़्रांस से डायर रोबिसोन, तुर्की से तस्लीम गुलिस , यूएई से अमेल ऐब्डाला मोहम्मद , मिस बुथैनि अलबस्तकी और इंडोनेशिया से ऑल्ड्रिन हेरवानेय सहित आईएसए से सबा कलाम, आईआईटी मद्रास के प्रो पद्मश्री डॉ अशोक झुनझुनवाला, डीबीटी के सचिव एस चंद्रशेखर , डीएसआईआर एंड डीजी सीएसआईआर के सचिव डॉ एन कलैसेलवी और नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके सारस्वत भी रांची पहुंच चुके हैं.
मनाया जा रहा दीप उत्सव
इधर G 20 समिट के पूर्व संध्या पर सांसद संजय सेठ के आह्वान पर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्वामी विवेकानंद चौक अंबेडकर चौक भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिभा के सामने रांची के विभिन्न धार्मिक संगठनों के द्वारा दीप उत्सव मनाया गया.
3 मार्च को विदेशी मेहमान पतरातू पहुंचेंगे. सुबह 9 से 12 बजे तक ये 3 घंटे तक यहां झारखंड की कला, संस्कृति और खूबसूरती काे प्रकृति के बीच रहकर जानेंगे. टीम में 10 अतिथि देशों के वैज्ञानिक शामिल रहेंगे. 250 लोक कलाकारों का दल मेहमानों का स्वागत और मनोरंजन करेगा, यहां भी तैयारियां पूरी हैं.