रांची. शब-ए-बारात और होली के दौरान असामाजिक तत्व शहर का सौहार्द ना बिगाड़ पाए इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। राजधानी रांची के संवेदनशील व मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में रैप, सीआरपीएफ और जिला बल के जवान शामिल थे।
पर्व त्यौहार को लेकर राजधानी रांची पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है। शहर की सुरक्षा 4 ज़ोन में बांट दी गई है, वहीं 14 चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं। आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी रांची किशोर कौशल ने बताया कि शहर भर में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है, जो हर एक गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि शहर का सौहार्द कोई ना बिगाड़ सके, इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाके की पैनी निगरानी रखने की ताकीद की गई है। रांची वासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई है।









