रांची पुलिस ने बाइकचोर गिरोह का खुलासा किया है. तीन लोगों को गिरफ्तर किया गया है इनके पास से 6 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. शुक्रवार को रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिल थी कि दो युवक रांची के लालपुर स्थित ग्लैक्सिया मॉल के पास चोरी की मोटरसाइकिल बेचने पहुंचे हैं. जिसके बाद सुखदेव नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. और दो लोगों को एक बुलेट बाइक के साथ पकड़ा गया. इनकी निशानदेही पर पांच बाइक बरामद हुई. वहीं उनके बताये एक और युवक को पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा. गिरफ्तार अभियुक्तों पर अलग-अलग थानों में पहले से मामले दर्ज हैं.