पलायन झारखंड और इस देश की बड़ी समस्याओं में से एक है. बेरोजगारी का आलम यह है कि लोग रोजगार की तलाश में विदेशों में भी काम ढुंढने चले जाते हैं. कुछ लोग वापस आते हैं, लेकिन कुछ किसी वजह से विदेशों में फंस जाते हैं. इसके बाद शुरू होती है जिंदगी जिने और अपने मुल्क वापस आने की जंग. ऐसा ही एक मामला गिरिडीह जिले से सामने आया है. डुमरी प्रखंड का प्रवासी मजदूर खुबलाल महतो सउदी अरब में जाकर फंस गया है. दो महीने पहले ही रोजी-रोजगार के लिए वह सउदी अरब गया था. इसके बाद उसकी पत्नी हाथ जोड़कर सरकार से निवेदन कर रही है कि किसी तरह पति की अपने वतन- अपने घर वापस आ जाए.
खुबलाल की पत्नी धनेश्वरी देवी बताती है कि दो महीने पहले ही उसके पति खुबलाल महतो सउदी अरब गए थे. वह वहां क्या काम कर रहे हैं. इसकी भी जानकारी पत्नी को नहीं है. पत्नी ने बताया की एक दिन पति का फोन आया और उसने बताया की मालिक उसे मजदूरी नहीं दे रहा है. मजदूकी मांदने पर उसके साथ मारपीट की जाती है. मालिक ने वीजा और मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. इसलिए वह घरवालों से बात भी नहीं पाता है. पत्नी रोते हुए बताती है कि उसके पति ने दूसरे के मोबाइल से फोन कर कहा कि तुमलोग ठीक से रहना. इसके बाद दोबारा उसका कॉल नहीं आया. घरवाले परेशान हैं. उन्हें फिक्र है कि खुबलाल को कुछ हो न जाए.
इसे भी पढ़ें : BREKING NEWS: रांची के ईटकी प्रखंड में धारा-144 लागू, जानें वजह