खड़गपुर-आदित्यपुर नयी तीसरी रेल लाइन परियोजना में बनी रेल पटरियों के सुरक्षा की जांच की जाएगी। यह काम 17 दिनों तक चलेगा। इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-मुंबई मेन लाइन में ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। यह नयी लाइन खड़गपुर व चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आता है।
इन 11 ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
- 22892 आसनसोल-एचडब्ल्यूएच एक्सप्रेस 25, 28 अक्तूबर, 1 नवंबर व 4 नवंबर को परिवर्तित मार्ग आद्रा-एमडीएन
- 22891 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 2 नवंबर को परिवर्तित मार्ग आद्रा-एमडीएन
- 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 24, 26, 28, 30 अक्तूबर, 2 नवंबर व 5 नवंबर को चांडिल-आद्रा मार्ग
- 18010 एआईआई-एसआरसी एक्सप्रेस 29 अक्तूबर व 5 नवंबर को चांडिल-आद्रा मार्ग
- 22824 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 24, 26, 28 अक्तूबर व 2 नवंबर को आद्रा-मेदनीपुर मार्ग
- 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2, 6 नवंबर व 7 नवंबर को मेदनीपुर-आद्रा मार्ग
- 22858 आनदविहार-संतरागाछी एक्सप्रेस 24 अक्तूबर को आद्रा-एमडीएन मार्ग
- 20827 जेबीपी-एसआरसी हमसफर एक्सप्रेस 26 अक्तूबर व 2 नवंबर को चांडिल मार्ग
- 22511 एलटीटी- कामाख्या एक्सप्रेस 31 अक्तूबर को चांडिल-आद्रा-एमडीएन मार्ग
- 15930 एनटीएसके-टीबीएम एक्सप्रेस 6 नवंबर को एमडीएन मार्ग
- 12876 एएनवीटी-पुरी एक्सप्रेस 5 नवंबर को खड़गपुर-एमडीएन-आद्रा मार्ग पर चलेगी
इन 11 ट्रेनों को रखा जाएगा रद्द
- 08049/08697 खड़गपुर-जेजीएम-पुरुलिया मेमू 25, 27, 28 अक्तूबर , 1, 3, 4 नवंबर व 6 से 10 नवंबर तक
- 08698/08050 पुरुलिया-जेजीएम-खड़गपुर मेमू 25, 27, 28 अक्तूबर, 1, 3, 4 नवंबर, 6 से 10 नवंबर तक
- 18033/18034 हावड़ा-जीटीएस-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस 28, 30 अक्तूबर, 1 से 4 नवंबर तक
- 22857 एसआरसी-एएनवीटी एक्सप्रेस 30 अक्तूबर
- 22858 एएनवीटी-एसआरसी एक्सप्रेस 31 अक्तूबर
- 08152/08072 बीआरकेए-टाटा-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल 30, 31 अक्तूबर ,3, 5, 10 नवंबर तक
- 08071/08151 खड़गपुर-टाटा-बीआरकेए स्पेशल 30, 31 अक्तूबर, 2, 5, 10 नवंबर
- 08159/08160 खड़गपुर-टाटा-केजीपी मेमू 3 नवंबर
- 08055/08056 खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू 1, 3 नवंबर, 5 से 10 नवंबर
- खड़गपुर-पुरुलिया तक चलने और खुलने वाली ट्रेनें
- -18033/18034 हावड़ा-जीटीएस-हावड़ा मेमू 25, 26, 27, 29, 31 अक्तूबर खड़गपुर तक चलेगी
- -08173/08174 आसनसोल-टाटा-एएसएन मेमू 3, 5, 6 व 7 नवंबर को पुरुलिया तक चलेगी