पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तत्वाधान में रविवार को बोरियो प्रखंड क्षेत्र के बांझी गांव खिजुरिया मे जन जागरूक कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में विशेष कर ग्राम वासियों को सरकारी एवं सार्वजनिक कार्यों में एक दूसरे का सहयोग करना, शराब नहीं पीना, बच्चों को नियमित स्कूल भेजना, पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छे संबंध बनाए रखना जैसे कई विषयों पर कई आवश्यक जानकारियां दी गई। कार्यक्रम के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के बीच चॉकलेट बाटे व बच्चों एवं बच्चों के अभिभावकों से सत्य प्रतिशत स्कूल भेजना की अपील किए.
पुलिस आपके द्वारा जन जागरूक कार्यक्रम प्रारंभ होते ही बांझी संथाली की मुखिया मई बीटी बेसरा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहिबगंज पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। पुलिस आपके द्वारा जन जागरूक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों को संबोधित कर कहा कि शिक्षा किसी भी समाज के लिए अति आवश्यक है, शिक्षित समाज होने से समाज से कुरीतियों और नशे की लत स्वत: समाप्त हो जाएगी। शिक्षित समाज होने से समाज के आम नागरिकों तक सरकार की जन लाभकारी योजनाओं का लाभ सामान्य तरीके से पहुंच सकेगा।
शिक्षित समाज के लोग अपने कर्तव्यों एवं अपने अधिकारों को भली भांति चमत लेते हैं। विशेष कर ट्राइबल क्षेत्र में नशे की लत से लोग भटक जाते हैं और अपने मूल कर्तव्य एवं अपने अधिकारों से वंचित भी हो जाते हैं। समाज में अच्छे और बुरे सभी तरह के लोग रहते हैं, सभी लोगों को समान जीवन जीने का अधिकार है आपके समझ में वैसे कुछ लोग जो नशे की लत और कुछ पैसों की लालच में गलत कार्य करने का प्रयास करते हैं वैसे लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाने का कार्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है, इस कार्य में आप सभी ग्रामवासी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें जिससे आपका भी समाज का उत्थान किया जा सके।
कार्यक्रम में आए सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में आम नागरिकों से लगातार संपर्क में रहे और उनकी समस्याओं को सुनते हुए उचित रास्ता दिखाएं, जिससे उनकी समस्याएं समय रहते अस्थाई तौर पर समाप्त की जा सके।
पुलिस प्रशासन अपराधियों एवं अपराध के विरुद्ध कार्रवाई करती है, जिस करवाई में आप सभी आम नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम में आप सभी भी अपने हिस्सेदारी देते हुए, समाज को नशा मुक्ति करें और शिक्षित समाज बनाने का प्रयत्न करें।
आवश्यक निर्देश – जिला के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में समय अनुसार आम नागरिकों के बीच पहुंचकर (पुलिस आपके द्वार) कार्यक्रम करते हुए आम नागरिकों एवं पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करते हुए मधुर संबंध बनाने का प्रयत्न करें।
मौके पर मुखिया स्टीफन मुर्मू,बांझी संथाली की मुखिया मई बीटी बेसरा,बोरियो प्रखंड के पूर्व प्रमुख मंडल मरांडी,बोरिया संथाली की मुखिया एरिका स्वर्ण मरांडी,बोरिया बाजार की मुखिया मीना बास्की, शिक्षक सुबेश पांडे, गौरव कुमार, अमित कुमार, अजीत कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।