साहिबगंज : तनाव मुक्त ड्यूटी और बेहतर मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए रविवार को एसपी नौशाद आलम ने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ आर्ट ऑफ लिविंग की क्लास ली। इस दौरान विशेषज्ञ रंजीत झा ने सभी को पारिवारिक ज़िंदगी व ड्यूटी में सामंजस्य, तनाव मुक्ति, मन व मस्तिष्क की शांति, व्यवहार नियंत्रण की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही स्वस्थ्य जीवन के लिए व्यायाम की महत्ता बताई। इसके पूर्व एसपी ने आगंतुक विशेषज्ञों का स्वागत बुके देकर किया।
एसपी में शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पुलिस कर्मी उनके अपने हैं। उनके स्वास्थ्य की चिंता उन्हें है। विपरीत परिस्थितियों में जनता की सुरक्षा का दायित्व पुलिस के कंधों पर है। ऐसे में सभी पदाधिकारी व कर्मी का स्वस्थ्य रहना जरूरी है। एसपी ने कहा कि मिले सबक को सभी जीवन मे आत्मसात करें। ताकि बेहतर जीवन शैली के साथ ड्यूटी का कर्तव्य भी पूरा हो। मौके पर सदर एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, सदर इंस्पेक्टर शशिभूषन चौधरी, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी प्रणीत पटेल, सभी पुलिस पदाधिकारी व 100 कर्मी मौजूद थे। उक्त शिविर जैप-9 परिसर में भी लगाया गया। जहां 400 जवान ने आर्ट ऑफ लिविंग का प्रशिक्षण लिया।