रांची. वनवासी कल्याण केन्द्र बरियातू में आज सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह में विभिन्न विधायकों के साथ-साथ संगठन के कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे। सरहुल की गीत के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ किया गया। वहीं कार्यक्रम में लोगों को पर्यावरण का महत्व बताया गया और पर्यावरण को लेकर जागरूक किया गया है। कार्यक्रम में आए अतिथियों को सम्मानित किया गया। साथ ही युवा पीढ़ी को प्रकृति को बचाने और इसके महत्व के बारे में बताया गया।