कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए रणजी ट्राफी 2023 के फाइनल में सौराष्ट्र ने बंगाल को हरा दिया और रणजी का नया चैंपियन बना. दूसरी पारी में जीत के लिये 12 रनों के लक्ष्य को सौराष्ट्र ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मुकाबले के लिये विशेष तौर पर टीम इंडिया से रिलीज किये गए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने मैच में 9 विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द फाइनल’ चुने गए. वहीं सौराष्ट्र के लिये सीजन में 907 रन बनाने वाले अर्पित वसावाडा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला.
मैच के लेखाजोखा की बात करें तो कोलकाता के ईडन गार्डन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान बंगाल की टीम पहले दिन ही 174 रनों पर धराशाई हो गई. बंगाल के लिये पहली इनिंग में सिर्फ शाहबाज अहमद और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 404 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और 230 रनो की लीड ले ली. सौराष्ट्र की तरफ से हार्विक देसाई, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वसावाडा और चिराग जानी ने अर्धशतक बनाए. पारी के हार से बचने के लिये 230 रनों को पार करते की चाहत उतरी बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में 70.4 ओवर्स में 241 रन बनाए. कप्तान मनोज तिवारी और अनुस्तूप मजुमदार ने पचास से ज्यादा रनों की परी खेली. सौराष्ट्र के लिये तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 6 विकेट लिये. 12 रनों का टारगेट चेज करने उतरी सौराष्ट्र ने 2.4 ओवर्स में एक विकेट खोलकर लक्ष्य हासिल कर लिया. और भारत के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना.