झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2024 के दूसरे दिन की शुरुआत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी । शुरुआत प्रातः 11 बजे नागपुरी बैंड की प्रस्तुति से होगी । फिर त्रिपुरा पारंपरिक आदिवासी नृत्य, मिज़ोरम पारंपरिक आदिवासी नृत्य, झारखंड का फिरकाल नृत्य, महाराष्ट्र पारंपरिक आदिवासी नृत्य, असम के पारंपरिक आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति होगी। दोपहर 1:30 से राजस्थानी पारंपरिक आदिवासी नृत्य होगा फिर झारखंड का पांता झूमर नृत्य, श्रीमती ज्योति साहू द्वारा आधुनिक नागपुरी गीत का कार्यक्रम होगा। 2:25 से पद्मश्री मधुमंसूरी की गायन प्रस्तुति होगी। फिर उत्तरप्रदेश पारंपरिक आदिवासी नृत्य , आश्रम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा चारित्रिक गुणों पर आधारित एक आरोहण गीत की प्रस्तुति, 2:55 में झारखंड रंगारंग महोत्सव, श्री प्रभात कुमार महतो द्वारा मानभूम छउ की प्रस्तुति होगी।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन होंगे। समापन कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से शुरू होगा।
इस अवसर पर माननीय मंत्रीगण, माननीय सांसदगण, माननीय विधायकगण एवम् अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम के कवरेज हेतु आप सभी प्रेस/मीडिया के प्रतिनिधिगण सादर आमंत्रित हैं।