झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन की शुरुआत ही प्रदर्शन के साथ हुई. सदन के बाहर बीजेपी के विधायकों ने आंदोलन करते हुए सरकार को नियोजन नीति पर घेरा. विधायकों ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया। बीजेपी के विधायकों ने कहा कि राज्य सरकार स्थानीय और नियोजन नीति को लटकाए हुए है. नौकरी देना ही नहीं चाहती और युवाओं को ठगा जा रहा है.









