प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उनकी मां हीराबेन मोदी को समर्पित एक सेक्शन बनाया गया है. जिसमें, हीराबेन के जीवन से जुड़ी बातें, फोटो-वीडियो और उनकी नसीहतों को शामिल किया गया है. गौरतलब है कि पिछले साल 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया था. जिसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यह माइक्रोसाइट लॉन्च किया गया है.
माइक्रोसाइट में चार अलग अलग सेक्शन बनाये गये हैं. जिसमें, हीराबेन की पब्लिक लाइफ ले लेकर उनके निधन पर दुनियाभर के नेताओं के शोक संदेश है. साथ ही हीराबेन के निधन पर इलेक्ट्रानिक मीडिया कवरेज, प्रिंट और डिजिटल कवरेज, ट्विटर और नमो ऐप पर आए शोक संदेश और श्रद्धांजलि शामिल हैं. साथ ही, पीएम मोदी और उनकी मां की तस्वीरों के चार टेम्पलेट भी दिये गये हैं. लोगों के पास ये ऑप्शन होगा कि वे इनमें से कोई एक तस्वीर चुनकर उसमें अपना संदेश लिखकर उसे पोस्ट कर सकते हैं. जिसे वेबसाइट पर दिखाया जाएगा.
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी मां के 100वें जन्मदिन के मौके पर माइक्रोसाइट के अपने वेबसाइट पर एक ब्लॉग भी लिखा था. इसमें, उन्होंने अपनी मां के प्रेम, त्याग और तपस्या के बारे में लिखा था. उन्होंनें लिखा था कि ‘मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है. जीवन की ये वो भावना होती है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया होता है. दुनिया का कोई भी कोना हो, कोई भी देश हो, हर संतान के मन में सबसे अनमोल स्नेह मां के लिए होता है.