सरायकेला खरसावां : जिले के चौका पुलिस ने नक्सल प्रभावित मुटुदा गांव से मोटरसाइकिल से अफीम की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि चौका पुलिस और सीआरपीएफ 133 बटालियन द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने नक्सल प्रभावित मुटुदा गांव से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को भागते देखा।
जिसे खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ा। तलाशी के क्रम में व्यक्ति के मोटरसाइकिल सीट के नीचे से 450 ग्राम अफीम बरामद किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति मुटुदा गांव निवासी मंगल मुंडा है। जिसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल ज़ब्त किया है।









